तरबूज में गमी स्टेम ब्लाइट रोग की पहचान व नियंत्रण के उपाय

Symptoms and treatment of gummy stem blight disease in watermelon crop
  • किसान भाइयों तरबूज की फसल में लगने वाला गमी स्टेम ब्लाइट (गमोसिस) के लक्षण सबसे पहले पत्तियों पर, फिर तने पर गहरे भूरे रंग के धब्बे या घावों के रूप में दिखाई देते हैं। 

  • घाव अक्सर पत्ती मार्जिन पर पहले विकसित होते हैं लेकिन अंततः पूरी पत्तियों पर फैल जाते हैं।

  • तने पर गमोसिस ब्लाइट के लक्षण घाव के रूप में दिखायी देते हैं ये आकार में गोलाकार होते हैं और भूरे रंग के होते हैं।  

  • गमोसिस ब्लाइट या गमी स्टेम ब्लाइट का एक मुख्य लक्षण यह है की इस रोग से ग्रसित तने से गोंद जैसा चिपचिपा पदार्थ निकलता है। 

  • इसके रासायनिक उपचार के लिए कोनिका (कासुगामायसिन 5% + कॉपर आक्सीक्लोराइड 45% डब्ल्यूपी) @ 300 ग्राम या जटायु (क्लोरोथालोनिल 75% डब्ल्यूपी) @ 300 ग्राम या लार्क (टेबुकोनाज़ोल 25.9% ईसी) @ 200 मिली प्रति एकड़ की दर से छिड़काव कर प्रभावी नियंत्रण प्राप्त कर सकते है।  

  • जैविक उपचार के रूप में मोनास कर्ब (स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस) @ 250 ग्राम प्रति एकड़ की दर से उपयोग करें।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share