फुटपाथी दुकानदारों को भारी सब्सिडी पर मिल रहा लोन, जानें योजना के बारे में

Pavement shopkeepers are getting loans on huge subsidies

शहरी क्षेत्रों में बढ़ती बेरोजगारी को कम करने के लिए केंद्र सरकार ‘स्वनिधि योजना’ चला रही है। इस योजना का उद्देश्य शहरों के फुटपाथ पर दुकान लगा रहे लोगों को आर्थिक मदद मुहैया कराना है। इसके जरिए लोग अपनी दुकान के लिए बड़े ही कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते हैं।

इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के फतेहपुर निवासी उठा रहे हैं। पिछले साल जिन लोगों के लोन आवदेनों को बैंकों द्वारा निरस्त किया गया था, जिला प्रशासन उन आवेदनों पर पुन: जांच करेगी। इसके बाद योग्यता के आधार पर चुने गए लाभार्थियों को सब्सिडी पर लोन दिया जाएगा।

बता दें कि इस योजना के जरिए फुटपाथी दुकानदारों को 10 हजार रूपए तक का लोन दिया जा रहा है। इस ऋण का सिर्फ 2% ब्याज दुकानदार को देना होता है, बाकी 7% ब्याज सरकार देती है। जिले में अब तक 4377 लोगों को इस योजना से लाभ प्राप्त हुआ है। आप भी ऑनलाइन आवेदन के जरिए इस योजना से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। अगर जानकारी पसंद आई हो तो इस लेख को लाइक करें और अपने मित्रों के साथ शेयर करना ना भूलें।

Share