सुपर फसल प्रोग्राम से मिट्टी परीक्षण के साथ मिलेंगे कई और फायदे

Super Fasal Program

मिट्टी की उत्पादन क्षमता उसकी उर्वरा सकती पर निर्भर करती है। पौधे अपने विकास और बढ़वार के लिए आवश्यक पोषक तत्व मिट्टी से प्राप्त करते हैं, इसीलिए मिट्टी का पोषक तत्वों से परिपूर्ण रहना बहुत महत्वपूर्ण होता है। आपकी खेत की मिट्टी पोषक तत्वों से परिपूर्ण या नहीं इसकी जानकारी आपको मिट्टी परीक्षण से मिलती है। पर सिर्फ मिट्टी परीक्षण से ही मिट्टी से संबंधित हर समस्या का निदान नहीं हो सकता है इसीलिए आपको ग्रामोफ़ोन के सुपर फसल प्रोग्राम से जुड़ना होगा। 

सुपर फसल प्रोग्राम के अंतर्गत आपको एक साथ कई लाभ मिलेंगे। इसमें मिट्टी परीक्षण तो होगा ही साथ ही आपके द्वारा लगाई जाने वाली अगली फसल के लिए कृषि विशेषज्ञों की टीम द्वारा कृषि कार्यमाला सूची तैयार की जाएगी। इस सूची में आपको फसल बुआई से लेकर कटाई तक की सम्पूर्ण कार्यमाला दी जाएगी। साथ ही आपको समय समय पर कृषि विशेषज्ञों के सलाह भी मिलते रहेंगे।   

सुपर फसल प्रोग्राम से मिलने वाले फायदे

  • मिट्टी का नमूना लेने आपके खेत पर जाएंगे ग्रामोफ़ोन के प्रतिनिधि।

  • आपके खेत की मिट्टी का मध्य प्रदेश के सबसे विश्वसनीय मृदा परीक्षण संस्थान से घर बैठे होगा परीक्षण।  

  • मिट्टी के नमूने का परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद आपकी अगली फसल के आधार पर कृषि कार्यमाला सूची तैयार की जाएगी।  

  • परीक्षण रिपोर्ट और कृषि कार्यमाला सूची की घर पहुँच सेवा दी जाएगी। 

  • पूर्ण फसल चक्र में कृषि विशेषज्ञों की सलाह व निरीक्षण की सुविधा मिलेगी। 

तो अब सोचना क्या, तुरंत सुपर फसल प्रोग्राम के अंतर्गत ऑर्डर करें और पाएं अपनी खेत की मिट्टी से बंपर मुनाफा। ऑर्डर करने के लिए 18003157566 पर मिस्ड कॉल करें या फिर बाजार सेक्शन में जाएँ। 

Share