फसलों में सल्फर की कमी के लक्षण

Sulfur deficiency symptoms in crops
  • सभी फसलों में सल्फर की कमी देखी जा सकती है।
  • सल्फर फसलों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण तत्व है।
  • सल्फर की कमी के लक्षण नाइट्रोज़न की कमी के लक्षणों के सामान ही होते हैं।
  • सल्फर की कमी के कारण पौधे का विकास पूरी तरह नहीं हो पाता है।
  • अनाज वाली फसलों में सल्फर की कमी के कारण परिपक्वता बहुत देर से होती है।
  • फसलों की प्रकृति के अनुसार किसी फसल पर इसके प्रकोप के लक्षण नई पत्तियों पर दिखाई देते हैं और कुछ फसलों में पुरानी पत्तियों पर भी दिखाई देते हैं।
Share