250 रूपए निवेश पर पाएं लाखों रूपए, जानें क्या है सरकार की स्कीम

Sukanya Samridhi Yojana

देश की बेटियों को सबल बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई योजनाएं चला रही हैंं। जिसके द्वारा बालिकाओं के हित में काम किए जा रहे हैं, ताकि वे भी समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकें। इन्हीं योजनाओं में से एक ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ है। इसके तहत बड़ी ही कम राशि निवेश कर आप अपनी बेटी की शिक्षा या शादी के लिए 15 लाख का फंड जुटा सकते हैं।

केंद्र सरकार लड़कियों के लिए एक ऐसी स्कीम लेकर आई है, जिसमें आपको कम से कम 250 रुपये का निवेश करना होगा। इस स्कीम में सिर्फ 15 साल तक पैसे जमा करने होते हैं। योजना के तहत आप अधिकतम 1 लाख 50 हजार तक की राशि जमा करवा सकते हैं। इसी के साथ ही बेटी के 21 साल की उम्र तक इन रूपए पर ब्याज प्राप्त होता है। फिलहाल इस समय सरकार इस स्कीम पर 7.6 फीसदी की दर से कंपाउंडिग ब्याज का फायदा दे रही है।

इस योजना में आप पोस्ट ऑफिस या फिर किसी भी बैंक में जाकर अपनी बेटी के नाम पर खाता खोल सकते हैं। इसके लिए आपको बेटी का सिर्फ बर्थ सर्टिफिकेट जमा करना होगा। इसी के साथ ही आपको अपना और बच्ची का पहचान पत्र भी जमा करवाना होगा। हालांकि इस योजना में एक माता-पिता या गार्जियन दो अलग-अलग बेटियों के नाम पर अधिकतम दो अकाउंट ही खोल सकते हैं।

बता दें कि यह केंद्र सरकार की सबसे लोकप्रिय स्कीम है। इस स्कीम के तहत आप भी अपनी बेटी की शिक्षा और शादी के लिए एक बड़ी रकम आसानी से जुटा सकते हैं।

स्रोत: एबीपी न्यूज़

लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। जानकारी पसंद आये तो लाइक शेयर जरूर करें।

Share