मिर्च की फसल में रस चूसक कीट के लक्षण एवं नियंत्रण के उपाय

मिर्च की फसल में रस चूसक कीट थ्रिप्स, सफ़ेद मक्खी, मकड़ी आदि अत्यंत विनाशकारी कीट है। जो मिर्च की पत्तिया डंठल एवं फल पर नुकसान करते हैं। साथ ही पत्तियों से रस चूसते हैं, जिसके कारण पत्तियां ऊपर एवं नीचे की ओर मुड़ जाती हैं। जो कि कुरड़ा मुरड़ा या वायरस रोग का कारण बनता है। 

नियंत्रण के उपाय 

  • इस कीट के नियंत्रण के लिए, मेओथ्रिन (फेनप्रोपेथ्रिन 30% ईसी) @100 – 136 मिली + सिलिकोमैक्स गोल्ड @ 50 मिली प्रति एकड़ 150 से 200 लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें। 

3 दिन बाद प्रिवेंटल BV, @ 100 ग्राम प्रति एकड़ 150 से 200 लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें।

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share