सरकार देगी 40 हजार रुपये, कृषि क्षेत्र की पढ़ाई करने पर मिलेगा लाभ

Student Incentive Subsidy Scheme

भारतीय खेती में वैसे तो महिलायें बहुत ज्यादा योगदान देती हैं पर उनके योगदान को पहचान नहीं मिलती क्योंकि, महिलाओं का ये योगदान मुख्य रूप से अपने परिवार के लिए दिया जाता है और सारा क्रेडिट परिवार के मुखिया को मिल जाता है। हालांकि अब सरकार की तरफ से महिलाओं को कृषि क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कई प्रकार के कार्य किये जा रहे हैं।

इसी उद्देश्य की पूर्ती के लिए राजस्थान सरकार की तरफ योजना चलाई जा रही है। इस योजना का नाम है “छात्र प्रोत्साहन सब्सिडी योजना” जिसके तहत ख़ास कर के लड़कियों को कृषि क्षेत्र की पढ़ाई के लिए 40,000 रुपये की सब्सिडी दी जाती है।

दरअसल यह योजना पहले से चलाई जा रही थी जिसके तहत 11वीं और 12वीं की छात्राओं को 5000 रुपये दिए जाते थे, इस रकम को इस साल बढ़ाकर 15000 रुपये कर दिया गया है। स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्राओं को 12000 रुपये मिलते थे जिसे बढ़ा कर 25000 रुपये कर दिया है। वहीं कृषि में पीएचडी करने वाली छात्राओं को 15,000 रुपये मिलते थे, जिसे अब बढ़ाकर 40,000 रुपये कर दिया गया है।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share