लहसुन की 15-20 दिनों की फसल अवस्था में ये छिड़काव जरूर करें

Spraying recommendations for garlic crop in 15-20 days
  • लहसुन की फसल में अच्छे उत्पादन के लिए बुवाई के बाद समय-समय पर छिड़काव प्रबंधन करना बहुत आवश्यक है।

  • इसके द्वारा लहसुन की फसल को अच्छी शुरुआत मिलती है साथ ही लहसुन की फसल रोग रहित रहती है।

  • कवक जनित रोगों के निवारण के लिए कार्बेन्डाजिम 12% + मैनकोज़ेब 63% @ 300 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • जैविक कवकनाशी के रूप में स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस@ 250 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • कीट नियंत्रण के लिए एसीफेट 75% SP @ 300 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • जैविक कीटनाशक के रूप में बवेरिया बेसियाना@ 250 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • पोषक तत्व प्रबधन लिए समुद्री शैवाल @ 400 ग्राम/एकड़ या जिब्रेलिक एसिड@ 300 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • इन सभी छिड़काव के साथ सिलिकॉन आधारित स्टीकर 5 मिली/15 लीटर पानी के हिसाब से उपयोग अवश्य करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share