सामग्री पर जाएं
- धान की खेती की शुरुआत नर्सरी से होती है, इसलिए बीजों का अच्छा होना जरूरी है। कई बार किसान महंगा बीज-खाद तो लगा देता है, लेकिन इससे भी सही उपज नहीं मिल पाती है, इसलिए बुआई से पहले बीज व खेत का उपचार कर लेना चाहिए। बीज महंगा होना ज़रूरी नहीं है बल्कि विश्वसनीय और आपके क्षेत्र की जलवायु और मिट्टी के मुताबिक होना चाहिए।
- नर्सरी की बुआई के 15 -20 दिनों के बाद कीटों और कवकों की रोकथाम के लिए एवं नर्सरी की अच्छी वृद्धि के लिए छिड़काव प्रबंधन करना बहुत आवश्यक होता है।
- कई बार नर्सरी में हापर, स्टेम बोरर कीटों का प्रकोप हो जाता है, ऐसी स्थिति में कीटों के प्रकोप को नियंत्रित करना बहुत आवश्यक होता है।
- इसके लिए फिप्रोनिल 5% SC@ 30 मिली/पंप और कासुगामायसीन 5% + कॉपर ऑक्सीक्लोराइड 45% WP@ 20 ग्राम/पंप और हुमीकएसिड @ 20 ग्राम/पंप की दर से छिड़काव करें।
Share