मिर्च की 120-150 दिनों की फसल अवस्था में ऐसे करें छिड़काव प्रबंधन

Spray management in chilli in 120-150 days
  • मिर्च की फसल 120-150 दिन में अपनी पूर्ण अवस्था में होती है, इस समय मिर्च की फसल में फल की तुड़ाई लगातार होती रहती है एवं साथ ही नए फूल भी आते रहते हैं।

  • इस समय पुष्प झड़न, फल सड़न एवं फल छेदक की समस्या मुख्यतः फसल में देखी जाती है। इनके प्रबंधन के लिए निम्न छिड़काव उपयोग में ला सकते हैं।

  • थायोफिनेट मिथाइल 70% W/W @ 300 ग्राम + पायरीप्रोक्सीफैन 10% + बॉयफैनथ्रिन 10% EC@ 250 मिली + क्लोरानट्रानिलीप्रोल 18.5% SC @ 60 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • इस समय फसल को उचित पोषण की भी आवश्यकता होती है। इसके लिए 00:00:50 @ 1 किलो/एकड़ की दर से छिड़काव करें और जिब्रेलिक एसिड @ 300 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • अपरिपक्व फूलों को गिरने से बचाने के लिए होमोब्रेसिनोलॉइड @ 100 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share