मिर्च की नर्सरी में पहला जरुरी छिड़काव

👉🏻किसान भाइयों, मिर्च की नर्सरी में बीज बुवाई के बाद 10-15 दिनों की अवस्था में छिड़काव करना बहुत आवश्यक होता है। 

👉🏻इस छिड़काव से पौध गलन जड़ गलन जैसे रोगों से मिर्च की फसल को सुरक्षित रखा जा सकता है, साथ ही नर्सरी की प्रारंभिक अवस्था में लगने वाले कीटों का आसानी से नियंत्रण भी किया जा सकता है।  

मिर्च की नर्सरी में 10-15 दिनों की अवस्था में उपचार :

👉🏻कीटों के प्रकोप से बचने के लिए थायोनोवा (थायमेथोक्साम 25 % डब्ल्यूपी) @ 10 ग्राम/पंप या बवे कर्ब (बवेरिया बेसियाना) @ 5 -10 ग्राम/लीटर की दर से छिड़काव करें, एवं किसी भी तरह की फफूंदी जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए मिल्ड्यू विप (थायोफिनेट मिथाइल 70% डब्ल्यू /डब्ल्यू) @ 30 ग्राम/पंप या कॉम्बैट (ट्राइकोडर्मा विरडी) + मोनास कर्ब (स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस) @ 5-10 ग्राम/लीटर, नर्सरी की अच्छी बढ़वार के लिए मैक्सरुट (ह्यूमिक एसिड) @ 10 ग्राम/पंप की दर से छिड़काव करना लाभप्रद रहता है।

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share