कपास की इन उन्नत बीज किस्मों का करें चयन और पाएं बम्पर उत्पादन

Select these advanced seed varieties of cotton and get bumper production

कपास की फसल से अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के लिए इसकी खेती में इसके उन्नत किस्म के बीजों का उपयोग बहुत जरूरी होता है। आइये जानते हैं कपास की कुछ उन्नत किस्म के बीजों के बारे में।

Rasi RCH 659 BG II: कपास की इस किस्म से मजबूत पौधा तथा बड़े आकार के बॉल (गुलर/डोडे) होते हैं जिसका वज़न 5.5 से 5.9 ग्राम तक होता है। इस किस्म की फसल अवधि 145-160 दिनों की होती है। मध्यम अवधि एवं अधिक उत्पादन वाली यह एक अच्छी संकर किस्म है जो भारी मिट्टी में आसानी से लगाई जा सकती है। इसमें पंक्ति से पंक्ति की दूरी 4 फुट एवं पौधे से पौधे की दूरी 1.5 फीट रखनी होती है। 600- 800 ग्राम/एकड़ बीज दर एवं मई- जून माह में बुआई के लिए यह उपयुक्त किस्म है।

Rasi – Neo: यह मध्यम अवधि एवं अधिक उत्पादन वाली संकर किस्म है। यह मध्यम सिंचित क्षेत्र एवं हल्की से मध्यम मिट्टी वाले खेतों के लिए अच्छी गुणवत्ता और व्यापक अनुकूलन वाली किस्म है। इस किस्म की फसल अवधि 140-150 दिनों की होती है। यह रस चूसक कीट जैसे एफिड, तेला, सफेद मक्खी आदि के प्रति सहनशील होती है। इसमें बॉल बड़े आकार के तथा 5.5 से 5.9 ग्राम वजनी होते हैं। इसमें पंक्ति से पंक्ति की दूरी और पौधे की पौधे से दूरी 5×1.5 या 4×2 या 4×2.5 फीट रखनी होती है। यह 600- 800 ग्राम/एकड़ बीज दर वाली एवं मई-जून माह में बुआई के लिए उपयुक्त किस्म है।

Nuziveedu – Bhakti: यह किस्म 155-160 दिन की होती है तथा मध्यम सिंचाई एवं भारी मिट्टी वाले खेतों के लिए अच्छी होती है। इसमें रसचूसक कीटों के प्रति सहनशीलता होती है और अमेरिकन बोलवर्म तथा गुलाबी बोलवर्म के प्रति प्रतिरोधक क्षमता भी होती है। इसके बॉल मध्यम आकार के एवं 5 ग्राम तक वजनी होते हैं। इसमें पंक्ति की पंक्ति से दूरी और पौधे की पौधे से दूरी – 3×1.5 फीट रखनी होती है। 600- 800 ग्राम/एकड़ बीज दर वाली यह किस्म मई-जून माह में बुआई के लिए उपयुक्त है।

Prabhat seed – Super Cot PCH-115Bt-II: यह किस्म 140-150 दिनों की होती है और मध्यम सिंचित व भारी मिट्टी वाले खेतों के लिए उपयुक्त है। इसका तना सख्त और पौधा लंबा होता है तथा यह मध्य भारत क्षेत्र के लिए अनुशंसित हैं। यह किस्म रस चूसक कीट के प्रति प्रतिरोधक होती है। इसके बॉल बड़े आकार के एवं 5.5 – 6 ग्राम तक वजनी होते हैं। इसमें पंक्ति की पंक्ति से और पौधे की पौधे से दूरी – 4×1.5 फीट रखनी होती है। 600- 800 ग्राम/एकड़ बीज दर वाली यह किस्म मई- जून माह में बुआई के लिए उपयुक्त है।

Rasi – Magna: यह 140-150 दिनों की तथा मध्यम सिंचित क्षेत्र एवं भारी मिट्टी वाले खेतों के लिए एक अच्छी किस्म है। इसमें रस चूसक कीट के प्रति सहिष्णुता होती है और इसके बॉल बड़े आकार के तथा 6.59 ग्राम से कम वजनी होते हैं। इसमें पंक्ति से पंक्ति और पौधों से पौधे की दूरी 5×1.5 या 4 x 2 फीट रखनी होती है। इस किस्म में अधिक कपास प्राप्त होता है। यह 600- 800 ग्राम/एकड़ बीज दर वाली किस्म है एवं मई-जून माह में बुआई के लिए उपयुक्त है।

Kaveri – Jadoo: यह किस्म 155-170 दिनों की तथा सिंचित व असिंचित क्षेत्र एवं हल्की मध्यम मिट्टी वाले खेतों के लिए एक अच्छी किस्म है। यह सूखे और रस चूसक कीटों के प्रति सहनशील और गुलाबी सुंडी, अमेरिकन सुंडी के प्रति प्रतिरोधक होता है। इसके बॉल (डोडे) मध्यम आकार के तथा 6 से 6.5 ग्राम वजनी होते हैं। इसमें पंक्ति से पंक्ति और पौधों से पौधे से दूरी – 4×1.5 फीट रखनी होती है। इसमें 600- 800 ग्राम/एकड़ बीज दर रखनी होती है एवं यह मई- जून माह में बुआई के लिए उपयुक्त होती है।

Aditya – Moksha BG2: यह किस्म 140-150 दिनों की तथा सिंचित व असिंचित क्षेत्र एवं भारी मिट्टी वाले खेतों के लिए अच्छी होती है। इसके बॉल बड़े आकार के एवं 6 से 7 ग्राम वजनी होते हैं। इसका पौधा सीधा व तना खड़ा होता है अतः कम दूरी में बुआई लिए उत्तम है। इसमें पंक्ति से पंक्ति और पौधों से पौधे की दूरी – 4×2.5 फीट रखनी होती है। यह 600- 800 ग्राम/एकड़ बीज दर वाली एवं मई- जून माह में बुआई के लिए उपयुक्त किस्म है।

ANKUR | 3028 BG: इस संकर किस्म में पौधे की वृद्धि स्तंभ प्रकार होती है एवं उत्पादन अच्छा होता है। यह रस चूसक कीट के प्रति प्रतिरोधी एवं नज़दीक की बुआई के लिए उपयुक्त होती है। यह लबे रेशे और प्रतिकूल स्थिति में भी अधिक उपज देने वाली किस्म है। मानसून की बारिश में बुआई के लिए यह अनुकूलित किस्म है। यह 600- 800 ग्राम/एकड़ बीज दर वाली एवं यह मई- जून माह में बुआई के लिए उपयुक्त किस्म है।

कृषि एवं कृषि उत्पादों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। उन्नत कृषि उत्पादों की खरीदी के लिए ग्रामोफ़ोन के बाजार विकल्प पर जाना ना भूलें। उपर्युक्त बताये गए बीजों की खरीदी के लिए एप के बाजार विकल्प पर जाएँ।

Share