-
रबी की बुवाई के पहले गेहूँ, चना, सरसों एवं दाल वाली फसलों में बीज़ परीक्षण किया जा सकता है।
-
बुवाई से पूर्व किसान स्वयं ही बीज अंकुरण परीक्षण करके अपनी फसल के उत्पादन को अच्छी किस्म की बुवाई करके बड़ा सकते है।
-
इसके लिए किसान पेपर विधि या सूती कपड़े की विधि का उपयोग कर सकते हैं।
-
पेपर विधि के लिए अख़बार को एन आकर में चार सामान रूप से मोड़ ले, पेपर के बीच वाली जगह पर बीजो को रखे, मुड़े हुए पेपर के दोनों हिस्सों को धागे से बांधे l
-
इसके बाद बीजों पर हल्का पानी डालकर गिला करें, एवं दो से पांच दिनों में अंकुरण की स्थिति देखकर अंकुरण प्रतिशत निकालें।
-
सूती कपड़ा विधि में 100 बीजों को गिनकर ले एवं कपड़े पर उनको फैला दें एवं हल्का पानी डाले एवं दो से पांच दिनों में अंकुरण की स्थिति देखकर प्रतिशत निकालें।
-
बीजों का परीक्षण करने से हमे बीज की उगने की क्षमता का पता चलता है कि हमारा बीज कितने प्रतिशत उगेगा जिससे की हम बीज दर घटा या बढ़ा सकते हैं।
-
बीज का परीक्षण करने से बीज में कीट व्याधि का पता चल जाता है। किसानों की आय बढ़ती है, लागत कम हो जाती है।
-
बीज परीक्षण से हमे स्वस्थ बीज मिल जाते हैं जिससे उपज बढ़ती है।
Shareअपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।