कीट प्रबंधन और वनस्पति विकास के लिए करें मिर्च की नर्सरी में दूसरा स्प्रे

Second spraying in Chili Nursery
  • मिर्च की नर्सरी बुआई के 20-25 दिनों के बाद एवं रोपाई निकलने के 5 दिन पूर्व दूसरा छिड़काव किया जाता है।
  • यह छिड़काव मकड़ी, थ्रिप्स एवं रस चूसक कीटों के प्रबंधन के लिए, एवं रोपाई के बाद बेहतर वनस्पति विकास के लिए एवं किसी भी प्रकार की कवक जनित बीमारियों के रोकथाम लिए किया जाना जरूरी होता है।
  • कीट प्रबंधन लिए थियामेथोक्सम 12.6% + लैंबडा साइहलोथ्रिन 9.5% ZC 10 मिली/पंप, यदि पत्तियों पर किसी भी प्रकार की फफूंद वृद्धि दिखाई दे तो इस स्प्रे में मेटलैक्सिल 4% + मैनकोज़ब 64% WP 60 ग्राम/WP पंप और बेहतर वनस्पति विकास के लिए इस स्प्रे में ह्यूमिक एसिड 10 ग्राम/पंप का छिड़काव करें।
Share