-
किसान भाइयों पर्ण सुरंगक कीट का प्रकोप जब तरबूज की फसल दो पत्ती अवस्था में रहती है तब अधिक देखने को मिलता है।
-
इस कीट के कारण पत्तियों पर सफेद टेढ़ी मेढ़ी धारियां बन जाती है। यह धारियाँ, इल्ली के पत्ती के अंदर सुरंग बनाने के कारण बनती है।
-
इस कीट के आक्रमण से तरबूज के पौधे की बढ़वार रुक जाती है एवं पौधे छोटे रह जाते है।
-
कीट से ग्रसित पौधों की फल एवं फूल लगने की क्षमता पर बहुत प्रभाव पड़ता है।
-
इसके नियंत्रण के लिए निम्न उत्पादों का उपयोग आवश्यक होता है –
-
रासायनिक में अबासीन (एबामेक्टिन 1.9 % ईसी) @ 150 मिली या ट्रेसर (स्पिनोसैड 45% एससी) @ 60 मिली प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।
-
जैविक में बवे कर्ब (बवेरिया बेसियाना) @ 250 ग्राम प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।
Shareअपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।