आलू की उन्नत खेती में मददगार होगी ग्रामोफ़ोन आलू समृद्धि किट

Potato Samriddhi Kit
  • आलू की फसल से अच्छी पैदावार प्राप्त करने के लिए ग्रामोफोन लेकर आया है आलू समृद्धि किट।
  • यह किट भूमि सुधारक की तरह कार्य करती है। इस किट में चार आवश्यक बैक्टीरिया NPK एवं ज़िंक हैं, जो मिट्टी में NPK की पूर्ति करके फसल के विकास में मदद करते हैं।
  • ज़िंक का जीवाणु मिट्टी में अधुलनशील जिंक को घुलनशील रूप में फसल को प्रदान करने का कार्य करता है।
  • इस किट में जैविक फफूंदनाशक ट्राइकोडर्मा विरिडी है जो मृदा जनित रोगजनकों को मारता है जिससे जड़ सड़न, तना गलन आदि जैसी गंभीर बीमारियों से पौधे की रक्षा होती है।
  • इस किट में समुद्री शैवाल, एमिनो एसिड ह्यूमिक एसिड एवं मायकोराइज़ा जैसी सामग्री का संयोजन है जो मिट्टी की विशेषताओं और गुणवत्ता में काफी सुधार करेगा, साथ ही मायकोराइज़ा सफेद जड़ के विकास में मदद करेगा।
  • ह्यूमिक एसिड प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया में सुधार करके आलू की फसल के बेहतर वानस्पतिक विकास में सहायता करता है।
  • कम्पोस्टिंग बैक्टेरिया खेत में पड़े पिछली फसल अवशेषों को सड़ा कर एवं गला कर डिकम्पोस्ट कर देता है एवं लाभकारी खाद में बदल देता है यह उत्पाद लाभकारी जीवाणु की संख्या में वृद्धि करता है।
Share