लवणीय मिट्टी के कारण खेत की उपज क्षमता पर पड़ता है बुरा असर

Saline soil affects the yield potential of the farm
  • जिस मिट्टी में घुलनशील लवणों की अधिकता होती है उसे लवणीय मिट्टी कहा जाता है।

  • लवणीय मिट्टी के कारण बीज का अंकुरण एवं पौधे का विकास बहुत प्रभावित होता है।

  • इस तरह की मिट्टी की सतह पर कैल्शियम, मैग्नीशियम व पोटेशियम के क्लोराइड एवं सल्फेट आयन अपेक्षाकृत अधिक मात्रा में पाये जाते हैं।

  • लवणीय मिट्टी में अधिक मात्रा में जल ग्रहण की समस्या होती है।

  • सामान्य तौर पर लवणीय मिट्टी में ऊपरी सतह पर सफेद पपड़ी बन जाती है।

  • लवणीय मिट्टी के कारण पौधों के विकास एवं उपज पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।

अपने खेत की मिट्टी की समस्याओं को पहचानें और पाएं निदान के उपाय, सुपर फसल प्रोग्राम से करवाएं मिट्टी परीक्षण।

Share