एमएसपी पर खरीफ फसलों की बिक्री के लिए जल्द कराएं पंजीकरण

देश के ज्यादातर इलाकों में खरीफ फसल की कटाई का काम शुरू हो गया है। ऐसे में कई राज्य सरकारें एमएसपी पर फसल की खरीद की तैयारियों में जुट चुकी है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश सरकार ने भी एमएसपी पर खरीफ फसलों की खरीद के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसके अंतर्गत किसान अपनी धान, ज्वार व बाजरा जैसी खरीफ फसलों का 15 अक्टूबर तक रजिस्ट्रशन करवा सकते हैं।  

रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से कराया जा सकता है। ऑनलाइन की प्रक्रिया के लिए आधिकारिक वेबसाइट ‘एमपी ई-उपार्जन’ पर जाएं। इसके अलावा एमपी किसान मोबाइल ऐप पर भी यह सुविधा उपलब्ध की गई है। रजिस्ट्रेशन करवाते दौरान आवदेक के पास आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए, जो इस प्रकार हैं-

  • आधार कार्ड

  • निवास प्रमाण पत्र

  • बैंक पासबुक की कॉपी

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • भू-अभिलेख/ खसरा नंबर/ खतौनी की प्रति

  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर

खरीफ फसलों का दाम केंद्र सरकार द्वारा जारी एमएसपी पर ही घोषित किया गया है। जिसके आधार पर ही किसानों से फसलों की खरीद की जाएगी, जो कि फसलों के अनुरूप इस प्रकार है – 

फसल

एमएसपी

सामान्य धान

2040 रूपए/क्विंटल

धान (ग्रेड-ए)

2060 रूपए/क्विंटल

बाजरा

2350 रूपए/क्विंटल

ज्वार (हाईब्रिड)

2970 रूपए/क्विंटल

ज्वार (मालदंडी)

2990 रूपए/क्विंटल

अरहर दाल

6600 रूपए/क्विंटल

उड़द दाल

6600 रूपए/क्विंटल

स्रोत: एबीपी

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share