किसानों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से बिहार सरकार के उघान निदेशालय – कृषि विभाग की तरफ से “सब्जी विकास योजना” शुरू की गई है। जैसा की इस योजना के नाम से ही पता चल रहा हैं इसके तहत सब्जियों की खेती करने हेतु सब्सिडी उपलब्ध करवाई जायेगी। इस योजना की मदद से सरकार उन्नत तकनीकों एवं संसाधनों का उपयोग कर सब्जी उत्पादन में वृद्धि करना चाहती है। साथ ही साह किसानों को भी आत्मनिर्भर बनाकर उनकी आमदनी में दोगुने तक का इजाफा करना चाहती है।
इस योजना के माध्यम से बैगन, तरबूज, खरबूज के हाइब्रिड बिचड़े अधिकतम 75% की सब्सिडी पर उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं कद्दू, गिलकी, करेला, भिंडी, मिर्च पर प्रति हेक्टेयर के दर से 75% तक की सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाएगी।
इस योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसान उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट जरूर विजिट करें और योजना की अन्य जानकारियों की प्राप्ति के साथ साथ ऑनलाइन आवेदन भी करें।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareलाभकारी सरकारी कृषि योजनाओं एवं कृषि क्षेत्र की अन्य जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।