एक लाख की लागत से करें गुलाब की खेती, सालाना कमाएं लाखों रूपए

किसान अच्छी आमदनी के लिए अनाज की खेती के अलावा बागवानी भी कर रहे हैं। जिनमें कई किसान तो एक ही जमीन पर पारंपरिक फसलों के साथ-साथ फल, फूल, सब्जियों और औषधी की खेती कर रहे हैं। इसी क्रम में सरकार अरोमा मिशन की तरह कई योजनाओं के माध्यम से फूलों की खेती को बढ़ावा दे रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान बागवानी के जरिए भी बढ़िया कमाई कर सकें। 

अगर आप भी बागवानी करने की सोच रहे हैं, तो गुलाब की खेती एक बेहतर विकल्प है। एक बार इसके पौधों की बुवाई करने के बाद अगले 10 सालों तक फूलों का उत्पादन मिलता रहता है। फूलों के अलावा गुलाब की कलम की भी बाजार में खूब मांग है। एक्सपर्ट की मानें तो एक लाख की लागत लगाकर सालभर में 6 से 7 लाख का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। 

ऐसे करें गुलाब की खेती

गुलाब की बागवानी के लिए नर्सरी में इसकी पौध तैयारी की जाती है। हालांकि कलम विधि से किसानों को ज्यादा मुनाफा मिलता है। इसकी खेती के लिए हर तरह की मिट्टी अनुकूल रहती है, हालांकि दोमट मिट्टी में इसके पौध का विकास तेजी से होता है और अच्छी गुणवत्ता वाले फूल प्राप्त होते हैं। वहीं बरसात के मौसम में जल निकासी वाली दोमट मिट्टी बढ़िया मानी गई है।

बता दें कि फूलों के बेहतरीन विकास के लिए खुली हवा और तेज धूप की जरूरत होती है, इसलिए ध्यान रखें कि गुलाब की खेती खुले खेत में की जाए। अगर खेत में कीड़े या बीमारियों का प्रकोप देखने को मिले तो जैविक कीट नाशकों के प्रयोग से छुटकारा पाया जा सकता है।

स्रोत: एबीपी

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share