किसान को खेती की प्रक्रिया में नई नई सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिए सरकार की तरफ से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं में से एक योजना है ‘छत बागवानी योजना’ जिसका लाभ आम किसान के साथ साथ अन्य शहरी लोग भी उठा सकते हैं। इस योजना के तहत आप अपने घर की छत पर बागवानी कर सकते हैं और इसके लिए आपको सरकारी सब्सिडी भी मिलती है।
बिहार सरकार के अंतर्गत आने वाले कृषि विभाग के उद्यान निदेशालय के माध्यम से चल रही इस योजना से किसानों को 50% या अधिकतम 25000 रूपये तक की सब्सिडी मिलती है। इस योजना का लाभ खास कर वे उठा सकते हैं जो अपने छत पर पौधे लगाने के शौक़ीन हैं।
गौरतलब है की छतों पर गमलों में कई प्रकार के फूल व सब्जियों के पौधे या फिर सजावटी पौधे लगाने को ही बागवानी कहते हैं। अपने छत पर सब्जियां उगाने से आपको हर रोज ताज़ी सब्जियां घर बैठे मिल जाती है। यह योजना खासकर के शहरी लोगों के लिए बेहद लाभदायक है।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।