मिलेंगे 37500 रुपये, अपने छत पर उगाएं फल और सब्जी, उठाएं योजना का लाभ

Roof Top Gardening Scheme

आज अगर हम शहरी क्षेत्रों के लोगों की जिंदगी देखें तो यह बिलकुल भागदौड़ वाली हो गई है। शहर के लोगों के पास खेतों में जा कर खेती करने का तो बिलकुल भी समय नहीं होता है। पर कई शहरी लोग चाहते हैं की वो खुद अपनी सब्जियों और फलों की खेती करें। ऐसे लोगों की मदद के लिए अब सरकार आगे आ रही है और शहरी लोगों को अपने छतों पर फल और सब्जी उगाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। बिहार सरकार ने तो इसके लिए एक विशेष योजना भी शुरू कर दी है।

बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का नाम है ‘छत बागवानी योजना’ जिसका लाभ आम किसान के साथ साथ अन्य शहरी लोग भी उठा सकते हैं। इस योजना के तहत आप अपने घर की छत पर बागवानी कर सकते हैं और इसके लिए आपको सरकारी सब्सिडी भी मिलती है। बता दें की यह सब्सिडी छत पर जैविक फल, फूल व सब्जी उगाने पर दी मिलती है।

छत पर बागवानी योजना जिसे अंग्रेजी में Roof Top Gardening Scheme कहते हैं, के तहत लोग अपने घर की छत पर उगाए गए जैविक फल, फूल व सब्जी आदि के लिए 37,500 रुपये तक की सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना का लाभ पटना, गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर जैसे शहरों के लोग उठा सकते हैं। छत पर की जाने वाली इस खेती में जो लागत आती है उसका 75% तक सब्सिडी के रूप में सरकार देती है। यहाँ यह ध्यान रखें की आपके छत पर 300 वर्ग फीट खुली जगह जरूर हो।

बिहार राज्य के कृषि विभाग द्वारा इस सब्सिडी योजना को लेकर जारी की गई सूचना के अनुसार, एक 300 वर्ग फीट आकार के फार्मिंग बेड) की कुल लागत लगभग 50000 रुपये तक आती है। इस रकम का 75% यानी 37500 रुपये अनुदान के रूप में मिल जाते हैं और बाकी के 12,500 रुपये लाभार्थी द्वारा देने होते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share