गेहूं की बुआई का क्या है सही समय और कैसे करें खेत की तैयारी

What is the right time for sowing wheat and how to prepare the field
  • बुआई का उचित समय मध्य अक्टूबर से नवम्बर के प्रथम सप्ताह तक रहता है। 
  • बुआई के पूर्व खेत में गहरी जुताई जरूर करें। 
  • जुताई के बाद 2 से 3 बार कल्टीवेटर का इस्तेमाल कर खेत को समतल करें।
  • गेहूं की बुआई से पहले मिट्टी उपचार जरूर करें और इसके लिए गेहूं समृद्धि किट का उपयोग करें।
  • इस किट में सभी आवश्यक तत्व उपस्थित है जो किसी भी फसल की बुआई के समय मिट्टी में मिलाने पर आवश्यक तत्वों की पूर्ति करने में मदद करते हैं।
Share