फसल बीमा योजना के अंतर्गत इन राज्यों में शुरू हुई पंजीयन की प्रक्रिया

Registration process started in these states under crop insurance scheme

खरीफ सीजन की कुछ फसलों के बुआई का कार्य वर्तमान में चल रहा है और कुछ फसलों की बुआई आने वाले दिनों में पूरी कर ली जायेगी। ऐसे में अपनी फसलों को भविष्य की प्राकृतिक आपदाओं से बचाने हेतु फसलों का बीमा करवाना भी जरूरी होता है। ऐसा करने से फसल क्षति होने पर उसकी भरपाई की जाती है।

फसल क्षति की भरपाई के लिए ही सरकार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाती है। इस योजना के अंतर्गत पूरे फसल चक्र में फसल की सुरक्षा होती है। इस खरीफ सीजन की फसलों के लिए कुछ राज्यों में फसल बीमा योजना के तहत नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है तथा कुछ राज्यों में आने वाले दिनों में शुरू हो जाएगी |

फिहाल उत्तर प्रदेश, उतराखंड, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, केरल और जम्मू कश्मीर में इस प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। मध्य प्रदेश, पंजाब, छत्तीसगढ़, बिहार जैसे राज्यों में भी यह प्रक्रिया जल्द शुरू की जायेगी।

स्रोत: किसान समाधान

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share