7 हजार से भी ज्यादा क्लर्क व पटवारी पदों पर निकली भर्ती, पढ़े पूरी जानकारी

Recruitment for more than 7 thousand clerk and patwari posts

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) की तरफ से कई पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं। कुछ 7236 पद के लिए भर्ती निकाली गई है। आइये जानते हैं किस पद पर कितनी रिक्तियां निकली हैं।

पदों का नाम और रिक्तियां

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (हिंदी) महिला – 551
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (हिंदी) पुरुष – 556
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (प्राकृतिक ) (पुरुष) – 1040
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (बंगाली) (पुरुष) – 1
असिस्टेंट टीचर (प्राथमिक) – 434
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (प्राकृतिक ) (महिला) – 824
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (गणित) (महिला) – 1167
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (गणित) (पुरुष) – 988
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (सामाजिक एससी।) (पुरुष) – 469
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (सामाजिक ) (महिला) – 19
असिस्टेंट टीचर (नर्सरी) – 74
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (एलडीसी): 278
काउंसलर – 50
हेड क्लर्क – 12
पटवारी – 10
असिस्टेंट टीचर (प्राथमिक) – 120

इच्छुक उम्मीदवार 4 जुलाई 2021 तक dsssbonline.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये हैं वहीं महिलाओं और SC / ST / PWD व पूर्व सैनिक श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अवेदन शुल्क में छूट है। इच्छुक उम्मीदवार 4 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share