कपास की पत्तियों में आ रही है पीलेपन की समस्या, जानें निवारण के उपाय

Reason and Solution for the problem of yellowing of leaves in the cotton crop
  • मौसम में लगातार हो रहे परिवर्तन एवं जरुरत से कम बारिश की वजह से कपास की फसल में, पत्तियों के पीलेपन की बहुत अधिक समस्या आ रही है और इस समस्या के कारण, फसल की वृद्धि एवं विकास पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ रहा है।

  • कपास की फसल में पत्तियों का पीलापन कवक, कीट एवं पोषण संबंधी समस्या के कारण भी हो सकता है।

  • यदि यह कवक के कारण होता है तो क्लोरोथालोनिल 75% WP@ 400 ग्राम/एकड़ या थायोफिनेट मिथाइल 70% W/W @ 300 ग्राम/एकड़ का उपयोग करें।

  • मौसम के परिवर्तन या पोषण के कारण ऐसा होने पर सीवीड (विगरमैक्स जेल) @ 400 ग्राम/एकड़ या ह्यूमिक एसिड 100 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।

  • कीटों के प्रकोप के कारण ऐसा होने पर प्रोफेनोफोस 40% + सायपरमेथ्रिन 4% EC @ 400 मिली/एकड़ या फिप्रोनिल 40% + इमिडाक्लोप्रिड 40% WG @ 80 ग्राम/एकड़ की दर उपयोग करें।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share