लहसुन की फसल में पुनः अंकुरण की समस्या का कारण एवं समाधान

re-germination in garlic crop
  • लहसुन की फसल में पुनः अंकुरण की समस्या का कारण एवं समाधान
  • लहसुन की फसल में आजकल पुनः अंकुरण की समस्या देखने को मिल रही है .
  • यह समस्या अधिक सिंचाई या फिर अनियमित सिंचाई करने के कारण होती है।
  • नाइट्रोज़न युक्त उर्वरकों का अधिक उपयोग करने से भी यह समस्या लहसुन की फसल में दिखाई देती है।
  • इसके निवारण के लिए बोरान 20% @ 200 ग्राम/एकड़ के साथ 00:00:50 @ 1 किलो/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
  • लहसुन को निकालने के 15 दिनों पहले पेक्लोबूट्राज़ोल 23% WW @ 50 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
Share