पशुओं के लिए उपयोगी आहार रिजका घास

Razaka grass
  • प्रोटीन और विटामिन से भरपूर राजका घास पशुओं के लिए एक उत्तम आहार की जरूरत को पूरा करता है।
  • दुधारू पशुओं को लगातार यह घास खिलाने से दूध उत्पादन में भी वृद्धि के साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।
  • इस घास का बीज अत्यंत छोटा होता है, इसलिए इसकी खेती करने के लिए भूमि की गहरी जुताई कर भुरभुरी मिट्टी वाला, समतल व खरपतवार रहित खेत तैयार करें।
  • इस घास के उपयोग से दुधारू पशुओं में दूध की मात्रा बढ़ती है एवं वर्ष भर पशुओं को हरा चारा उपलब्ध होता रहता है।
Share