खेत तालाब के लिए पाएं 63 हजार का अनुदान, यहां करें आवेदन

देश के कई राज्य गिरते भूजल स्तर के कारण पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। इसका सबसे ज्यादा असर कृषि क्षेत्र पर पड़ रहा है। पानी की समस्या से निपटने के लिए राज्य सरकारें कई तरह की योजनाएं चला रही है। इसी क्रम में राजस्थान सरकार ने अपने राज्य के किसानों के लिए एक खास योजना का ऐलान किया है।

सिंचाई के लिए मिलेगी आर्थिक मदद

दरअसल खरीफ फसल की बुवाई नजदीक आ चुकी है। हालांकि गिरते भूस्तर की वजह से किसान भाईयों को खेत में सिंचाई के लिए पानी की कमी हो सकती है। इस समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार ने ‘राजस्थान किसान फार्म पोंड योजना’ शुरू की है। योजना के तहत खेत में तालाब बनवाने के लिए सरकार की ओर से 60% यानी अधितकम 63 हजार रूपए की आर्थिक मदद की जाएगी।

इन किसानों को मिलेगा लाभ

हालांकि योजना का लाभ उन्हीं किसान भाईयों को मिल पाएगा, जिनके पास कम से कम 0.3 हेक्टेयर की खेती योग्य भूमि होगी। योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

योजना के लिए यहां करें आवेदन

ऑफलाइन आवेदन के लिए लाभार्थी को अपने क्षेत्रीय सहायक कृषि अधिकारी या फिर कृषि पर्यवेक्षक से संपर्क करना होगा। वहीं ऑनलाइन के लिए सराकारी पोर्टल rajkisan.rajsthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जहां जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे 63 हजार रूपए की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

स्रोत: आज तक

कृषि क्षेत्र की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share