राज्य के इन किसानों को होगा लाभ, जानें सरकार की योजना

Rajasthan government plan

राजस्थान सरकार ने राज्य के किसानों के हित में एक घोषणा जारी की है। घोषणा के तहत किसान भाईयों के डिग्गियों व फार्म पौण्ड के लम्बित भुगतान को जारी करने का आदेश दिया गया है। बता दें कि सरकार किसानों को जल संकट से मुक्ति दिलाने के लिए पक्‍की डिग्गी एवं प्लास्टिक लाईनिंग डिग्गी के निर्माण पर अनुदान देती है।

इसके लिए सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में राज्य में 5 हजार डिग्गियां बनाने का बजट पेश किया गया था। योजना के तहत न्यूनतम भराव क्षमता 4 लाख लीटर या इससे ज्यादा क्षमता वाली डिग्गियों के निर्माण के लिए अनुदान जाता है। जहां किसानों को इसकी लागत का 75% या अधिकतम 3 लाख रूपए अनुदान के रूप में दिया जाता है।

हालांकि डिग्गियां निर्माण के बावजूद भी कई किसान भाई ऐसे हैं जिन्हें एसएनए खाते की बाधाओं के चलते भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है। ऐसे में कृषि विभाग की ओर से राज्य के सभी जिलों में समय पर राशि भुगतान करने के निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि किसान भाईयों की आर्थिक तौर पर मदद कर उन्हें लाभान्वित किया जा सके।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि क्षेत्री की ऐसी ही नई नई व महत्वपूर्ण जानकारी के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन एप के लेख। जानकारी पसंद आये तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share