आपने सड़कों पर यहाँ-वहाँ गोवंश को घूमते हुए जरूर देखा होगा। इसके कारण सड़क पर चलने वाले वाहनों और आम लोगों को तो परेशानियों का सामना करना ही पड़ता है साथ ही साथ गायों को भी कई बार दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है।
इन्हीं समस्याओं को देखते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के लिए एक नई योजना शुरू की है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार गाय पालन को ज्यादा बढ़ावा देना चाहती है। इसके तहत 10 से अधिक गौ पालन करने वाले पशुपालकों को सब्सिडी और क्रेडिट कार्ड प्रदान करेगी।
इस योजना के माध्यम से गायों की देखरेख और चारे आदि की व्यवस्था के लिए बगैर किसी गारंटी के क्रेडिट कार्ड दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस योजना की घोषणा हाल ही में आयोजित किए गए राज्य स्तरीय गोवर्धन पूजा समारोह में की है।
स्रोत: न्यूज़ 18
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।