इस तारीख से शुरू हुई गेहूँ, चना, मसूर व सरसों की एमएसपी पर खरीदी

Purchase of wheat gram lentils and mustard at MSP started from this date

मध्यप्रदेश ने भी अन्य राज्यों की तरह रबी फसल खरीदी के लिए तैयारियां शुरु कर दी हैं। इस साल राज्य सरकान ने गेहूँ, चना, मसूर एवं सरसों को न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी पर खरीदने का फैसला किया है। इन्हीं तैयारियों को आगे बढ़ाते हुए सरकार द्वारा फसल खरीदी के लिए तारीखों का ऐलान भी कर दिया गया है।

घोषणा के अनुसार राज्य में किसानों से चना, मसूर और सरसों खरीदी कार्यक्रम 21 मार्च से शुरू कर दिया गया है। इसके लिए कृषि विभाग की ओर से वार्षिक कैलेंडर भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा हर साल 23 फसलों के एमएसपी घोषित किए जाते हैं। इन्हीं मूल्यों के आधार पर ऐजेंसिंयों के माध्यम से सरकार किसानों से खरीदी करती है। वहीं इस बार केंद्र सरकार की ओर से जारी 2022-23 का एमएसपी इस प्रकार है-

  • 2015 रूपये प्रति क्विंटल गेहूँ

  • 5230 रूपये प्रति क्विंटल चना

  • 5500 रूपये प्रति क्विंटल मसूर

  • 5050 रूपये प्रति क्विंटल सरसों

बता दें कि राज्य सरकार ने एमएसपी फसलों की खरीद के लिए 5 फरवरी से 5 मार्च के बीच किसान भाईयों से आवेदन करने की मांग की थी, हालांकि पंजीयन अवधि को 10 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया था। इस प्रक्रिया के पूरे होने के बाद सरकार अब उन पंजीकृत किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों खरीदने जा रही है।

स्रोत: किसान समाधान

अपनी फसल की बिक्री के लिए ना हों परेशान, ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार पर घर बैठे भरोसेमंद खरीददारों से करें डायरेक्ट बात और सौदा करें तय।

Share