तुलाई के दौरान अब नहीं होगा किसानों को नुकसान

मध्य प्रेदश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद जारी है। इस बीच किसानों के हित में एक खास कदम उठाया गया है। किसानों को उनकी उपज का पूरा लाभ मिल सके, इस बात को महत्व देते हुए प्रदेश सरकार ने उपार्जन केंद्रों पर फ्लैट तौल कांटे से तुलाई करने के आदेश दिए हैं। खरीदी के दौरान व्यवस्थाओं में किसी तरह की परेशानी न हो, इस बात का सरकार द्वारा पूरा ध्यान रखा जा रहा है। 

किसानों को उपार्जन के लिए लगातार एसएमएस मिल रहे हैं, ताकि उसी क्रम में किसान अपनी उपज लेकर केंद्रों तक पहुंच सके। सरकार के इस कदम का उद्देश्य किसानों को बिचौलियों से बचाना है, जो उनकी फसल को सस्ते दामों में खरीदकर उन्हें आर्थिक तौर पर नुकसान पहुंचाते हैं। बता दें कि ग्रीष्मकालीन मूंग के उपार्जन से किसानों को बहुत राहत मिली है। इस वर्ष सरकार द्वारा 7275 रूपए प्रति क्विंटल के हिसाब से मूंग की खरीदी की जा रही है।

स्रोत: टीवी9 भारतवर्ष

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share