पशुओं को लू से बचाने के उपाय

👉🏻किसान भाइयों, पशुओं को लू से बचाने के ये कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए, जैसे –

👉🏻पशु आवास में स्वस्थ वायु आने व दूषित वायु बाहर निकलने के लिए रोशनदान होना चाहिए।

👉🏻गर्म दिनों में पशुओं को दिन में नहलाना चाहिए। विशेष तौर पर भैसों को ठन्डे पानी से नहलाना चाहिए।

👉🏻पशुओं को ठंडा पानी पर्याप्त मात्रा में पिलाना चाहिए।

👉🏻संकर नस्ल के पशु जिनको अधिक गर्मी सहन नहीं होती है उनके आवास में पंखे या कूलर लगाना चाहिए। 

👉🏻गर्मी में पशुओं को हरे चारे की अधिक मात्रा उपलब्ध करानी चाहिए, इसके दो फायदे हैं, एक तो पशु चाव से हरा चारा खाकर अपनी उदरपूर्ति करता है, दूसरा हरे चारे में 70 से 90 प्रतिशत पानी की मात्रा होती है, जो पशु में पानी की कमी को पूरा करती है। 

👉🏻गर्मी के मौसम में पशुओं को भूख कम व प्यास अधिक लगती है। पशुपालकों को पशुओं को इस समय दिन में कम से कम तीन बार पानी जरूर पिलाना चाहिए, इससे पशुओं के शरीर के तापक्रम को कम करने में मदद मिलती है।

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share