सोयाबीन की फसल को एन्थ्रेक्नोज या पॉड ब्लाइट से रखें सुरक्षित

Protect Soybean crop from Anthracnose or Pod Blight
  • यह बीज एवं मिट्टी जनित रोग है, इनसे संक्रमित बीज लगाने पर प्रारंभिक तौर पर डंपिंग ऑफ (बीज या अंकुर सड़ने से पौधे की मृत्यु) की समस्या आ सकती है।

  • सोयाबीन में फूल आने की अवस्था में तने, पर्णवृन्त व फली पर लाल से गहरे भूरे रंग के अनियमित आकार के धब्बे दिखाई देते हैं।

  • बाद में ये धब्बे फफूंद की काली सरंचनाओं व छोटे कांटे जैसी संरचनाओं से भर जाते हैं।

  • पत्तीयों पर शिराओं का पीला-भूरा होना, मुड़ना एवं झड़ना इस बीमारी के लक्षण है।

नियंत्रण के उपाय

  • रोग सहनशील बीज किस्में जैसे एनआरसी 7 व 12 का उपयोग करें।

  • बुआई पूर्व बीज को वीटावैक्स (थायरम + कार्बोक्सीन) 2 ग्राम/किलो बीज की दर से उपचारित करें।

  • रोग का लक्षण दिखाई देने पर करमानोवा (कार्बेन्डाजिम 12% + मैन्कोजेब 63% WP) 400 ग्राम/एकड़ के अनुसार छिड़काव करें।

  • अधिक प्रकोप होने पर टेबुकोनाज़ोल 25.9% EC @ 200 मिली प्रति एकड़ की दर से स्प्रे करें।

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो मित्रों के साथ इसे शेयर करना ना भूलें।

Share