शुरू हुआ नैनो यूरिया का उत्पदान, किसानों की लिए पहला ट्रक हुआ रवाना

Production of Nano Urea started

पिछले दिनों इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) ने विश्व का पहला नैनो यूरिया लॉन्च किया था। अब खबर है की इस यूरिया का उत्पादन किसानों के लिए शुरू हो चुका है और सबसे पहले यह नैनो यूरिया गुजरात और उत्तर प्रदेश के किसानों को दिया जाएगा। इसके लिए नैनो यूरिया से भरा हुआ ट्रक रवाना कर दिया गया है। जल्द भी यह यूरिया मध्य प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों के किसानों के लिए भी भेजी जायेगी।

IFFCO Nano Urea

बता दें की यह यूरिया लिक्विड यानी तरल अवस्था में होगा और किसान को एक बोरी यूरिया खाद की जगह इसकी सिर्फ आधे लीटर की मात्रा का इस्तेमाल करना होगा। इसे स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है और इसकी कीमत 240 रुपये प्रति 500 मिलीलीटर है। यह सामान्य यूरिया की कीमत से 10% कम दाम में उपलब्ध होगा।

IFFCO ने कहा है कि यह नैनो लिक्विड यूरिया 500 मिलीलीटर की बोतल में उपलब्ध होगा और सामान्य यूरिया की एक बोरी के समान कार्य करेगा। इससे किसानों की कृषि लागत कम होगी। बता दें कि नैनो यूरिया का निर्माण इसी महीने से शुरू हो जाएगा।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि एवं कृषि उत्पादों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। उन्नत कृषि उत्पादों की खरीदी के लिए ग्रामोफ़ोन के बाजार विकल्प पर जाना ना भूलें।

Share