सोयाबीन बीज उत्पादक किसानों की प्रीमियम राशि में हुई बढ़ोतरी, जानें और भी लाभ

उन्नत फसल के लिए बीज का गुणवत्तापूर्ण होना जरूरी है। हालांकि सभी किसानों को गुणवत्तायुक्त प्रमाणित बीज प्राप्त नहीं हो पाते हैं। ऐसे में राजस्थान सरकार राज्य के किसानों तक इनकी पहुंच उपलब्ध कराने के लिए कई प्रयास कर रही है। प्रयासों की इस कड़ी में राज्य सरकार द्वारा सोयाबीन बीज उत्पादन कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इनके माध्यम से लोगों के बीच योजना से जुड़ी जानकारियां दी जा रही है।

राजस्थान सरकार गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन पर किसानों को प्रोत्साहित राशि प्रदान कर रही है। इसके साथ ही बीजोत्पादन पर किसानों को दी जा रही प्रीमियम की राशि में 500 रूपए बढ़ाए गए हैं। पहले प्रति क्विंटल पर 500 रूपए दिए जाते थे, अब से बीजोत्पादन पर 1000 रूपए प्रति क्विंटल दिए जाएंगे। कहने का मतलब यह है कि सोयाबीन उत्पादकों को अब एमएसपी पर प्रति क्विंटल के हिसाब से 1000 रूपए अतिरिक्त राशि प्राप्त होगी। 

योजना के अन्तर्गत बीज व्यापार को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र के बीज व्यापारियों को निगम का अधिकृत विक्रेता बनाया जा रहा है। इसके लिए व्यापार के आधार पर स्लेब आधारित व्यापारिक छूट की नीति लागू की जायेगी। इसके तहत जो डीलर बीज की ज्यादा बिक्री करेगा उसे उतनी ही अधिक प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। राज्य सरकार की इन नीतियों का उद्देश्य किसानों तक उन्नत और प्रमाणित बीज उपलब्ध कराना है, ताकि किसानों को फसल की उन्नत पैदावार प्राप्त हो सके।

स्रोत : कृषि समाधान

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share