जरूरतमंदों को मिलेंगे बेहद सस्ते लोन, केंद्र सरकार की योजना का उठाएं लाभ

Pradhan Mantri Vishwakarma Kaushal Samman Yojana

सरकार की तरफ से गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद हेतु कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने पिछले दिनों ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना’ शुरू की है। सरकार के मुताबिक, इस योजना की मदद से एक बड़े वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा। अगर आप भी सरकार की इस योजना से जुड़ना चाहते हैं और लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको योजना का पात्र होना जरूरी है।

इस योजना के लिए राजमिस्त्री, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, ताला बनाने वाले, अस्त्रकार, मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाले, लोहार, सुनार, पत्थर तोड़ने वाले, मोची/जूता बनाने वाले कारीगर, गुड़िया और खिलौना निर्माता, नाव निर्माता, फिशिंग नेट निर्माता, टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता आदि पात्र होंगे।

अगर आप भी उपयुक्त बताई गई सूची के अनुसार इस योजना के पात्र हैं तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आप नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाएँ और वहां मौजूद अधिकारी के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। बता दें की इस योजना से जुड़ने पर आपको बेसिक एवं एडवांस ट्रेनिंग दी जायेगी साथ हीं आपको 500 रुपये भी मिलेंगे। यही नहीं आपको औजारों के लिए 15 हजार रुपये का एडवांस दिया जायेगा। इसके अंतर्गत आपको बिना सिक्योरिटी के 1 लाख रुपये का लोन मिलेगा। इस लोन को 18 महीने में चुकाना होगा। आगे चल के आप और ज्यादा यानि 2 लाख रुपये तक का भी लोन पाएंगे। इस लोन पर आपको सिर्फ 5% ब्याज देना पड़ेगा।

स्रोत: अमर उजाला

कृषि क्षेत्र की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share