गर्भवती महिलाओं को मिलेगा 6 हजार रूपए का लाभ, जानें आवेदन प्रक्रिया

देश की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार कई प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में केंद्र द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए ‘प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना’ चलाई जा रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य और पोषण के लिए अच्छी सुविधा प्रदान कराना है।

योजना से मिलने वाले लाभ 

इसके तहत पहली बार गर्भधारण करने वाली महिला और स्तनपान करने वाली महिला को इस योजना का लाभ दिया जाता है। योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिलाओं को 6000 रूपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है। यह आर्थिक मदद चार किस्तों में दी जाती है, ताकि महिलाएं जरूरत के अनुसार इस राशि का उपयोग कर सकें।

आवेदन की प्रक्रिया

बता दें कि योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक के पास उसका और उसके पति का आधारकार्ड और बैंक खाता होना आवश्यक है। आवेदन करने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं। हालांकि जो महिलाएं सरकारी पदों पर कार्यरत हैं, उन्हें केंद्र की इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share