रोजगार मिलना अब होगा बेहद आसान, बस करें ये जरूरी काम

बढ़ती बेरोजगारी को रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं। युवाओं को रोजगार के अवसर मिले इसके लिए एक खास योजना चलाई जा रही है। जिसका नाम ‘प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना’ है। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को प्रशिक्षण के जरिए आत्मनिर्भर बनाना है। बता दें कि सरकार द्वारा जारी किए हुए आंकड़ों के अनुसार अब तक 1 करोड़ 37 लाख से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है। जिसके आधार पर 24 लाख 42 हजार से अधिक युवा रोजगार प्राप्त करके अपनी जीविका चला रहे हैं।

केंद्र की यह योजना देश के सभी राज्यों में चलाई जा रही है। इस योजना में युवाओं को अलग-अलग क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है। जहां सर्टिफिकेट के आधार पर युवा संबंधित क्षेत्र में अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं। केंद्र की इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

जानें आवेदन प्रक्रिया

आवदेन करने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां दिए गए Quick link में जाकर skill India पर क्लिक करें। इसके बाद विकल्प में दिख रहे ‘I want to Skill myself’ में आवेदनकर्ता की जानकारी सावधानीपूर्वक भर दें। फॉर्म भरने के बाद इसे सब्मिट कर दें। इस तरह रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा। बता दें कि इस आधिकारिक वेबसाइट पर ही प्रशिक्षण केंद्र के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

स्रोत कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share