पावडरी मिल्ड्यू एवं डाउनी मिल्ड्यू के लक्षण एवं प्रबंधन

Powdery mildew and downy mildew symptoms and management
  • पावडरी मिल्ड्यू एवं डाउनी मिल्ड्यू एक कवक जनित रोग हैं जो मिर्च की फसल की पत्तियों को बहुत अधिक प्रभावित करती हैं। इसके प्रकोप से होने वाले रोग को भभूतिया रोग के नाम से भी जाना जाता है।
  • पावडरी मिल्ड्यू के कारण मिर्च के पौधे की पत्तियों की ऊपरी सतह पर सफेद पावडर दिखाई देता है।
  • डाउनी मिल्ड्यू रोग पत्तियों की निचली सतह पर पीले धब्बों के रूप में दिखाई देते हैं और कुछ समय बाद यह धब्बे बड़े होकर कोणीय हो जाते हैं एवं भूरे रंग के पाउडर में बदल जाते हैं।
  • जो भूरा पाउडर पत्तियों पर जमा होता उसके कारण प्रकाश संश्लेषण की क्रिया बहुत प्रभावित होती है।
  • इस रोग के नियंत्रण के लिए एज़ोक्सिस्ट्रोबिन 11% + टेबुकोनाज़ोल 18.3% SC@ 300 मिली/एकड़ या एज़ोक्सिस्ट्रोबिन 23% SC@ 200 मिली/एकड़ या टेबुकोनाज़ोल 10% + सल्फर 65% WG@ 500 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
  • जैविक उपचार के रूप में ट्रायकोडर्मा विरिडी @ 500 ग्राम/एकड़ या स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
Share