Post Calving Challenges In Milk Cattles

  • प्रसव के बाद पशु की शारीरिक शक्ति कम हो जाती है इसके साथ-साथ कैल्शियम की कमी भी सामान्यता देखने को मिलती है जिसकी वजह से पशुओं में दूध का उत्पादन तो कम होता ही है, पशु को मिल्क फीवर होने की भी सम्भावना बढ़ जाती है, कुछ पशुओं को जेर गिराने में भी समस्या होती है| इस समय पशुओं का अच्छे से ख्याल रखना तथा सही मात्रा में और सही पशु आहार का देना चाहिये| साथ ही इसे शक्ति वर्धक पेय देना भी जरूरी होता है|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Post Calving Challenges In Milk Cattles

दुधारू पशुओं में प्रसव उपरांत सुरक्षा:-

  • प्रसव के बाद पशु की शारीरिक शक्ति कम हो जाती है इसके साथ-साथ कैल्शियम की कमी भी सामान्यता देखने को मिलती है जिसकी वजह से पशुओं में दूध का उत्पादन तो कम होता ही है, पशु को मिल्क फीवर होने की भी सम्भावना बढ़ जाती है, कुछ पशुओं को जेर गिराने में भी समस्या होती है| इस समय पशुओं का अच्छे से ख्याल रखना तथा सही मात्रा में और सही पशु आहार का देना चाहिये| साथ ही इसे शक्ति वर्धक पेय देना भी जरूरी होता है|

उपाय:-

  • ट्रान्समिक्स मिल्क फीवर और केटोसिस जैसे चयापचय विकारों की संभावनाओं को कम करने में मदद करता है|
  • ट्रान्समिक्स ब्याने से होने वाले तनाव को कम करता है |
  • ट्रान्समिक्स प्लेसेंटा और मेट्रिसिस की संभावनाओं को रोकता है|
  • ट्रान्समिक्स पशु की रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाने में सहायक होता है|
  • ट्रान्समिक्स दूध उत्पादन को बढ़ाता है|

मात्रा:-

  • प्रसव के बाद पशुओं को 500 मिली ट्रान्समिक्स बोतल से पिलाइए तथा दूसरी खुराक 48 से 72 घंटे बाद बोतल से ही पिलाइए|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share