मूंग में फली छेदक इल्ली के प्रकोप से होगा नुकसान, ऐसे करें नियंत्रण

Measures to control Pod Borer in Moong
  • किसान भाइयों इस समय मूंग की फसल में फली छेदक इल्ली का प्रकोप देखा जा रहा है। यह इल्ली मूंग की फसल को प्रमुख रूप से नुकसान पहुँचाती है। जिससे उत्पादन में भारी नुकसान देखा जाता है। 

  • फली छेदक इल्ली गहरे हरे रंग की होती है जो बाद में गहरे भूरे रंग की हो जाती है। ये कीट फूल आने के समय से फसल कटाई तक फसल को नुकसान पहुंचाते है। यह इल्ली फली में छेद करके अंदर प्रवेश कर दाने को खाकर नुकसान पहुंचाती है। 

  • इसके नियंत्रण के लिए इमामेक्टिन बेंजोएट 5% एसजी [एमानोवा] @ 100 ग्राम या फ्लुबेंडियामाइड 39.35 % एससी [फेम] @ 50 मिली या क्लोरानट्रानिलीप्रोल 18.5 % एससी [कोस्को] @ 60 मिली प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।  

  • जैविक उपचार के रूप में बवेरिया बेसियाना [बवे कर्ब] @ 250 ग्राम प्रति एकड़ की दर से  छिड़काव करें।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। लेख पसंद आया हो तो इसे अपने मित्रों संग  शेयर करना ना भूलें।

Share