25 हजार से 1 लाख तक की सुपर सब्सिडी पर लगाएं अपना बाग़

Plant your garden on super subsidy ranging from 25 thousand to 1 lakh

आजकल सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से कई नए कदम उठा रही है। इसके लिए सरकार किसानों के बीच पारम्परिक फसलों के अलावा अन्य फसलों की खेती को प्रोत्साहित कर रही है। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार बागवानी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए किसानों की मदद कर रही है। इस बाबत सरकार अपने क्षेत्र के किसानों को बंपर सब्सिडी देने वाली है।

सरकार एक एकड़ खेत में बाग लगाने पर किसानों को 50 से 70% तक की सब्सिडी दे रही है। अगर पैसों की बात करें तो यह सब्सिडी 25,500 से लेकर 1.40 लाख रुपये तक हो सकती है। इस बाबत जारी सरकारी अधिसूचना के अनुसार फलदार पौधों के हिसाब से सब्सिडी मिलेगी और सब्सिडी की राशि तीन साल में मिलेगी।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share