सरकारी सब्सिडी पर लगाएं आम के बाग, जानें आवेदन की प्रक्रिया

Plant Mango Orchards on Government Subsidy

सरकार किसानों को समृद्ध बनाने के लिए पारम्परिक खेती के साथ साथ अन्य कृषि सम्बंधित विधाओं को भी बढ़ावा दे रही है ताकि किसानों को अन्य स्रोतों से भी आमदनी होती रहे। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार बागवानी फसलों को बढ़ावा देने जा रही है और इसके लिए योजनाएं भी शुरू कर रही है।

इस योजना के माध्यम से किसानों को फलदार वृक्ष, फूलों व सब्जियों की खेती के लिए प्रेरित किया जाएगा साथ ही इसके लिए सब्सिडी भी दी जायेगी। ख़ास कर के राज्य में आम के बाग़ लगाने पर जोड़ दिया जाएगा। इस योजना में किसानों को तोतापरी किस्म की उच्च घनत्व पर बागवानी पर सब्सिडी दी जायगी।

इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश के 3 जिले के किसानों ले सकते हैं। ये तीन जिले हैं होशंगाबाद, हरदा तथा बैतूल। इन जिलों के किसानों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आप उद्यानिकी विभाग मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम पर जाकर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share