बांस-सागौन के पेड़ लगाएं और 100 प्रतिशत की सब्सिडी पाएं

Plant bamboo teak trees and get a 100% subsidy

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से कई प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को बांस और सागौन के पेड़ लगाने पर 100% की सब्सिडी दे रही है।

किसान इस ख़ास योजना का लाभ उठाते हुए खूब सारी कमाई कर सकते हैं। गौरतलब है की बांस एवं सागौन के पेड़ लगाने पर किसानों को करोड़ों का लाभ हो सकता है। बता दें की छत्तीसगढ़ सरकार ने इस सब्सिडी का लाभ उठाने कुछ शर्तें रखी हैं, तो आइये इन शर्तों एवं इसकी पूरी प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करते हैं। इस योजना की सभी जानकारी किसानों को नजदीकी वन विभाग कार्यालय से मिल सकती है।

बहरहाल, एक एकड़ जमीन में सागौन के कम से कम 500 पौधे लगते हैं और लगभग 15 से 20 साल में इसके पेड़ बड़े हो जाते है। इतने समय में 500 पौधों में से 300 से 350 पौधे बचते हैं और बाकी खराब हो जाते हैं। बता दें की वर्तमान में सागौन के पेड़ के रेट 20000 रुपये के आसपास हैं। ऐसे में अगर किसान 350 सागौन के पेड़ बेचे तो 70 लाख रुपये कमा सकता है।

स्रोत: कृषि जागरण

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share