बुजुर्गों के लिए निशुल्क होगी तीर्थयात्रा, जानें सरकार की योजना

Pilgrimage will be free for the elderly

मध्यप्रदेश सरकार ने एक बार फिर ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ की शुरुआत कर दी है। इस योजना के तहत तीर्थ दर्शन योजना ट्रेन चलाई जा रही है, जो बुजुर्गों को देश के सभी तीर्थ स्थलों के लिए निशुल्क यात्रा करवाएगी। इस बार सरकार ने बुजुर्गों को काशी धाम की यात्रा कराने की योजना बनाई है। इसके लिए 19 अप्रैल से 22 अप्रैल की तारीख सुनिश्चित की गई है। यात्रा के लिए तीर्थ दर्शन योजना ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से विदिशा होते हुए काशी तक जाएगी।

इस योजना के अनुसार 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही महिलाओं को आयु में दो वर्ष की छूट दी गई है। यानि की 58 वर्ष से अधिक उम्र की महिला भी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। इसके अलावा योजना के अंतर्गत 65 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक एवं 80% से अधिक दिव्यांग व्यक्ति को अपने साथ यात्रा पर एक सहायक को ले जाने की भी अनुमति दी जाएगी। इतना ही नहीं, योजना के तहत यात्रियों को ट्रेन में विभिन्न प्रकार की सुविधाएं जैसे- खाने और पीने की चीजें भी उपलब्ध करवाई जाएंगी।

इस योजना की जानकारी तीर्थ दर्शन योजना की वेबसाइट http://www.tirthdarshan.mp.gov.in/ पर दी गई है। इस लिंक पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें। फॉर्म का प्रिंट निकलवाकर इसे सावधानी पूर्वक भरें। इसके बाद फॉर्म को जरूरी दस्तावेजों के साथ तहसील या उप-तहसील कार्यालय में जमा करवा दें।

स्रोत: नई दुनिया

आपके जीवन से जुड़े ऐसे ही महत्वपूर्ण खबरों व कृषि क्षेत्र की सभी जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। शेयर बटन के माध्यम से यह लेख अपने मित्रों के साथ साझा करें।

Share