सरसों की फसल में पेंटेड बग की समस्या एवं नियंत्रण के उपाय

पेंटेड बग या धोलिया कीट के लक्षण: – इस कीट के शिशु और प्रौढ़ दोनों ही प्रारंभिक अवस्था में पत्तियों से रस चूसते हैं, जिससे पत्तियों पर सफ़ेद धब्बे बन जाते हैं। प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ने पर पौधे मुरझा कर सूखने लगते हैं। फसल जब पकने की अवस्था में हो तब यह कीट फलियों पर इकट्ठा होकर फलियों से रस चूसते हैं। वहीं इस कीट के प्रौढ़ चिपचिपे पदार्थ का स्राव करते हैं, जो फली को खराब कर देती है। 

नियंत्रण के उपाय 

इस कीट के नियंत्रण के लिए तमिलनाडु एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के अनुसार रोगोर (डाइमेथोएट 30 ईसी) @ 250 मिली या तुस्क (मैलाथियान 50.00% ईसी) @ 400 मिली + सिलिकोमैक्स गोल्ड @ 50 मिली + नोवामैक्स 180 – 200 मिली प्रति एकड़ 150 से 200 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share