खीरे की फसल में डाउनी मिल्ड्यू का प्रकोप पहुंचाएगा भारी नुकसान

Outbreak of downy mildew will cause heavy loss in cucumber crop
  • डाउनी मिल्ड्यू के लक्षण बस पत्तियों तक ही सीमित होते हैं और उनकी उपस्थिति कद्दूवर्गीय प्रजातियों में व्यापक रूप से भिन्न होती है।

  • अधिकांश प्रजातियों में, घाव सबसे पहले ऊपरी पत्ती की सतह पर छोटे, अनियमित से कोणीय, थोड़े हरितहीन क्षेत्रों के रूप में दिखाई देते हैं।

  • इसके लक्षण सबसे पहले पुरानी पत्तियों पर दिखाई देते हैं और जैसे-जैसे वे बढ़ते हैं, नई पत्तियों में विकसित होते जाते हैं।

  • इसके नियंत्रण के लिए नोवैक्सिल (मेटालैक्सिल 8% + मैंकोजेब 64% WP) @ 1 किलो ग्राम/एकड़ या जटायु (क्लोरोथालोनिल 75% WP) @ 300 ग्राम/एकड़ का उपयोग करें।

कृषि क्षेत्र एवं किसानों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें और शेयर करना ना भूलें।

Share