सरकारी बैंकों के खुलने का समय बदला, जानें और क्या हुए बदलाव

Opening hours of public sector banks changed

सरकारी बैंकों के खुलने का समय बदल चुका है। 18 अप्रैल से सभी बैंक समय से एक घंटे पहले यानि 9 बजे से खुल रहे हैं। हालांकि बैंक के बंद होने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि समय के इस फेरबदल की घोषणा रिजर्व बैंक यानि आरबीआई द्वारा की गई है।

बता दें कि इस फैसले से पहले सभी सरकारी बैंक 10 बजे खुला करते थे। वहीं आरबीआई के निर्देश के बाद से बैंक 9 बजे से खुलना शुरू हो गए हैं। इस फैसले के पीछे आरबीआई का उद्देश्य लोगों को राहत पहुंचाना है। जिसके चलते अब से लोगों को बैंकिंग से जुड़े काम करने के लिए एक घंटे का समय ज्यादा मिला करेगा। वहीं इसका सबसे ज्यादा फायदा ऑफिस जाने वाले लोगों को होगा।

कैश विड्रॉल के नियम में बड़ा बदलाव

इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने कैश विड्रॉल को लेकर भी एक नया नियम शुरू किया है। इसके तहत अब से कैश विड्रॉल की प्रक्रिया पूरी तरह कार्डलेस होगी। मतलब ये कि अब से कैश विड्रॉल के लिए किसी डेबिड कार्ड या एटीएम कार्ड की जरूरत नहीं होगी। यह कार्डलेस ट्रांजैक्शन प्रक्रिया यूपीआई के जरिए होगी। बता दें कि आरबीआई ने यह कदम कार्ड से होने वाले फ्रॉड को देखते हुए लिया है।

स्रोत: टीवी 9

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share